अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने हो रही घटनाओं की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को एंबलेंस सेवा एक्टिव रखने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं के समय तत्काल राहत बचाव किया जा सके। बैठक में डीएम ने आरटीओ व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती बरतें। वाहन को तत्काल सीज कर मुकदमे की कार्रवाई करें। दुर्घटनाएं रोकने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर व्यवस्थाएं सुधारें। ओवरलोडिंग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाए। पुलिस टीमें लगतार चेकिंग करें और संबंधित विभाग सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड लगवाएं। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेएस ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पंत, संभागीय परिवहन अधिकारी अनिता चन्द्र आदि थे।...