अल्मोड़ा, अगस्त 8 -- पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मानसून काल में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्ती से चेकिंग अभियान चलाने को कहा। निर्देश दिए कि ओवर लोडिंग और शराब पीकर वाहन चालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। एसएसपी ने आपदा को देखते हुए सभी उपकरण गतिशील अवस्था में रखने, एसडीआरएफ और फायर टीम को अलर्ट रहने को कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी उपेन्द्र शर्मा ने अभियोजन विषयों की बारीकियों को बताया। साथ ही अवैध शराब और स्मैक बरामदगी पर कां विमल टम्टा को इम्पलॉय ऑफ मंथ का अवार्ड दिया। इसके अलावा एसआई कृष्ण कुमार, एसआई बिशन लाल, फिराज खान,...