अहमदाबाद, जून 15 -- मौत बहुत क्रूर होती है। इसकी क्रूरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये कभी नहीं देखती की किसने कितनी जिंदगी जी ली है या किसके ऊपर कितने परिवारों की जिम्मेदारी है। मौत को जब आना होता है, वो आती है और ले जाती है। ठीक ऐसा ही हुआ गुरुवार को अहमदाबाद प्लेन क्रैश में। इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इन मरने वालों में एक परिवार यासीन का भी था। यासीन की पत्नी यास्मीन वोहरा, भतीजा परवेज वोहरा और परवेज की दो साल की बेटी जुवेरिया की इस हादसे में मौत हो गई। यासीन के घर में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो अपनी दादी यास्मीन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यासीन अपने पोतों से सच नहीं बता पा रहे हैं।बच्चों से क्यों झूठ बोल रहे हैं यासीन यास्मीन, परवेज और जुवेरिया लंदन जा रहे थे। लंदन में यास्मीन की दो बहुए रहती हैं। दोन...