संभल, सितम्बर 28 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव अखबंदपुर में मां काली मंदिर के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के चौथे कथा व्यास सुग्रीव दास ने भक्त प्रहलाद, बाली चरित्र एवं गजेंद्र हाथी का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भक्त प्रहलाद, राजा हिरण्यकश्यप के पुत्र थे। भगवान विष्णु के महान भक्त थे, जो अपने पिता के अत्याचार और विष्णु-भक्ति के विरोध के बावजूद अपनी अटूट आस्था के लिए जाने जाते हैं। राजा हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मारने के कई प्रयास किए। इसी घटना के बाद होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की और हिरण्यकश्यप का वध किया। प्रहलाद ने अपने गुरुओं और पिता के कहने पर कई कष्ट सहे। फिर भी वे अपनी भक्ति पर अडिग रहे। इस दौरान कपिल शर्मा, नीटू सैनी,...