वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 22 -- यूपी के अलीगढ़ के बिजौली ब्लॉक की दत्ताचोली पंचायत के सचिव की आईडी हैक करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए छह आरोपियों को दबोच लिया। इनमें दो सगे भाई हैं, जबकि अन्य सभी युवा हैं, जो टेलीग्राम-व्हॉट्सएप के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे। इन्होंने 16 राज्यों के 597 फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए थे। इसके अलावा 946 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र भी बरामद हुए हैं। गिरोह के छह सदस्यों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने उनसे बरामद फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी। आरोपियों ने अलग-अलग जिलों के पंचायत सचिवों की आईडी से पत्र जारी किए हैं, जो रडार पर हैं। एसपी देहात के नेतृत्व में बनी एसआईटी एक-एक प्रमाण पत्र को खंगाल रही है। इसमें अगर संबंधित पंचायत सचिव ने शिकायत नहीं की होगी, तो उसके खिलाफ का...