नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- दिग्गज खिलाड़ियों को विदाई भी शानदार मिलनी चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ विदाई से बेहतर और क्या हो सकता है। दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं लेकिन ओडीआई अगर खेल रहे हैं तो सिर्फ इसलिए कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की दिल तोड़ने वाली हार की कसर इस बार जीत से पूरी करने के लिए। हर भारतीय और क्रिकेट प्रेमी के जेहन में वो तस्वीरें आज भी हैं जब 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद साथी खिलाड़ियों ने महान सचिन तेंदुलकर को कंधे पर बैठा रखा था और मैदान का चक्कर लगाया था। 2027 में कुछ वैसे ही दृश्य की हसरत है। विराट और रोहित को युवा खिलाड़ी उसी तरह कंधे पर उठाए। इस बीच आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने टीम इंडिया से 2027 के वर्ल्ड कप को लेकर एक खास फरमाइश की है। स्पोर्ट्स...