मुजफ्फरपुर, मई 25 -- 'सक्रिय राजनीति में अधिवक्ताओं की होगी महत्वपूर्ण भूमिका' फोटो : सतीश जी मुजफ्फरपुर, हिप्र : जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने कहा कि देश की सक्रिय राजनीति में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। गरीब व पिछड़े समाज को न्याय दिलाने में अधिवक्ता आगे आएंगे। गरीबों को न्याय दिलाने को मुफ्त कानूनी मदद का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वे शनिवार को एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रतिधिनियों के सम्मान में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बिहार एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन व मनोवैज्ञानिक संघ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में रेडक्रॉस भवन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता लोक अभियोजक प्रमोद कुमार शाही ने की। समारोह का संचालन एलएस कॉलेज के मनोविज्ञान के सहायक प्रोफेसर डा. राजेश अ...