प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान झूंसी का 45वां स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी निदेशक डॉ. चंद्रैया गोपानी ने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धियां हमें निरंतर प्रेरित करती हैं कि हम शिक्षा व अनुसंधान की और भी ऊंचाइयों को छूते रहें। विद्यार्थियों ने गायन, नृत्य, भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कविता-पाठ, मिमिक्री, तात्कालिक भाषण (एक्सटेम्पोर), पोस्टर मेकिंग तथा कैप्शन राइटिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वागत डॉ. सुभाष कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जुयेल राणा और केशव उपाध्याय ने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...