गाज़ियाबाद, जून 2 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी में रविवार को काव्यार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि कविता संस्कृति को समृद्ध करती है। देश के प्रति हमारी भक्ति भावना जितनी मजबूत होगी, उतनी जल्दी लक्ष्य पूरा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बलदेव भाई शर्मा ने कहा कि मयंक गोयल का सम्मान युवा पीढ़ी के लिए एक आइकॉन स्थापित करने के लिए है, क्योंकि वे राजनीति में सक्रिय रहकर भी हर जरूरतमंद के लिए निस्वार्थ सेवा भाव से हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी सेवा और मानव चेतना ने भारत को विश्व गुरु बनाया। इस अवसर पर एओए अध्यक्ष अनुज चौधरी, दर्शन अग्रवाल, बीडी मिश्रा, हर्षलता शर्...