प्रयागराज, जनवरी 25 -- माघ मेला के परेड मैदान स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में रविवार को अखिल भारतीय धर्म आचार्य संपर्क प्रमुखों की बैठक शुरू हुई। विषय की प्रस्तावना रखते हुए अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा कि आज धर्मांतरण, टूटते हुए परिवार एवं परिवारों में संस्कार का अभाव हमारे धर्म, संस्कृति एवं संस्कार पर हमला है। आध्यात्मिक राष्ट्र में रहते हुए हम सबको अपनी गौरवशाली संस्कृति एवं पूरी दुनिया का कल्याण करने वाला धर्म और परोपकार की भावना रखने वाला संस्कार जीवित रखने के लिए चिंतन करना है। सोमवार को विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार एवं समापन अवसर पर केंद्रीय संरक्षक दिनेश चंद उपस्थित रहेंगे। बैठक में केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य जीवेश्वर मिश्र, केंद्रीय सह मंत्री हरिशंकर, वीरेंद्र विमल, जितेंद्र, आद्या शंकर उपस्थ...