नई दिल्ली, अगस्त 7 -- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। अपने फिल्मी करियर में रणवीर ने कई हिट फिल्में दी हैं। रणवीर न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने खास अंदाज और हरफनमौला नेचर के लिए जाने जाते हैं। स्टार्स हो, फैंस हो या फिर पैपराजी रणवीर हर किसी से बेहद खास अंदाज में मिलते हैं। इसी बीच रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटिजन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।रणवीर सिंह ने जीता करोड़ों फैंस का दिल दरअसल, रणवीर सिंह का ये वायरल हो रहा वीडियो बुधवार रात बांद्रा में डबिंग स्टूडियो में अपना डबिंग सेशन पूरा करने के बाद बाहर आने के दौरान का है। इस दौरान रणवीर वहां पर पहले से खड़ी एक उम्रदराज महिला फैन के पैर छूते और उनसे काफी गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा ज...