अल्मोड़ा, फरवरी 2 -- रानीखेत, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बैठक की। बैठक में प्रदेश में यूसीसी कानून लागू होने पर खुशी जताई। वक्ताओं ने कहा कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है। शीघ्र ही भाजपा संविधान सम्मान दिवस मनाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। जिलाध्यक्ष दीप भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। तमाम चुनावों में भाजपा को मिल रहा प्रचंड बहुमत इसका उदाहरण है। इस दौरान प्रदेश में यूसीसी लागू किए जाने पर खुशी जताई गई। कहा कि कानून के माध्यम से समाज में सबको बराबरी का हक मिलेगा और न्याय मिल सकेगा। समान विकास के अवसर भी पैदा होंगे। कहा कि भाजपा शीघ्र ही संविधान सम्मान दिवस मनाकर पूरे प्रदेश में ज...