अल्मोड़ा, जनवरी 27 -- जिले भर में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर में नंदा देवी से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक प्रभातफेरी निकाली गई। वक्ताओं ने कहा कि सभी को संविधान का पालन करते हुए उसके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना होगा। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम आलोक कुमार पांडेय ने झंडा फहराया। पूरे स्टाफ को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। डीएम ने अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। यहां एडीएम सीएस मर्तोलिया, एसडीएम सदर संजय कुमार आदि रहे। वहीं, पुलिस लाइन में एसएपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों पर पुलिस परेड व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने यहां झंडा फहराया। इस दौरान जवानों को सम्मानित भी किया गया। यहां जिला न्यायाधीश श्रीकांत पाण्डेय, ...