अल्मोड़ा, जून 25 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की मासिक बैठक बुधवार को कार्यशाला परिसर में हुई। इसमें कर्मचारियों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। संविदा व विशेष श्रेणी और कार्यशाला तकनीकी कार्मिकों को नियमित करने, समय पर वेतन आदि की मांग की। बुधवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से मांग के बाद भी अधिकारियों की ओर से एक इलेक्ट्रीशियन की व्यवस्था नहीं की जा रही है। संविदा, विशेष श्रेणी व कार्यशाला तकनीकी कार्मिकों को अब तक नियमित नहीं किया गया है। पिछले कई महीनों से वेतन माह के आखिरी में दिया जा रहा है। उन्होंने इलेक्ट्रीशियन की तैनाती, वाटर फिल्टर लगाने, माह के प्रथम सप्ताह में वेतन देने, कर्मचारियों को नियमित करने, दिल्ली जाने वाले वाहनों के विश्राम को उचित स्थान की व्यवस्था, गुणवत्ता पूर्ण स्पेयर पार्टों को ही खरीदने, लिप...