रांची, फरवरी 16 -- रांची, नितेश ओझा: केंद्र प्रायोजित मिशन शक्ति योजना के दो घटक 'संबल' (महिला सुरक्षा) और 'सामर्थ्य' (महिला सशक्तिकरण) में वित्तीय वर्ष 2024-25 का फंड झारखंड को नहीं मिल सका है। मिशन शक्ति के तहत कुल सात योजनाओं में पांच ऐसी हैं, जिसमें केंद्र का हिस्सा नहीं मिला है। फंड की कमी होने से योजना के कई प्रस्तावों पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इनमें 100 केंद्रांश वाली 'वन स्टॉप सेंटर', 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', 'महिला हेल्पलाइन' महिला सुरक्षा से जुड़ा है। वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की क्रमश 60 एवं 40 अंशदान वाली 'सखी निवास' और 'पालना' योजना महिला सशक्तिकरण से जुड़ी है।पूर्व वर्ष की शेष राशि से तीन योजनाओं का संचालन,दो में फंड ही नहीं विधायक कल्पना सोरेन की अध्यक्षता में बीते 31 जनवरी को विधानसभा की महिला एवं बाल विकास स...