मधुबनी, मई 12 -- मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने शनिवार देर शाम सभी एसडीओ,एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ,थानाध्यक्ष आदि के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने संदिग्ध,उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध कड़ी करवाई करने की बात कही। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नेपाल बॉर्डर एवं उसके आस पास के क्षेत्रों पर सघन जांच एवं लगातार गश्ति करने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला साइबर सेल एवं जिला प्रशासन की सोशल मीडिया टीम को 24 घंटे सोशल मीडिया पर निगाह रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भ्रामक,तथ्यहीन, झूठी एवं अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर विशेष नजर रखे साथ ही ऐसे तत्वों के विरुद्ध त्वरित करवाई भी करे। एसपी योगेंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि सभी आसूचना तंत्र को प...