मधुबनी, मई 12 -- फुलपरास, एक संवाददाता । स्थानीय श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के मैदान में विश्व कबीर विचार मंच द्वारा आयोजित कबीर सम्मेलन में रविवार को प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कबीर सम्मेलन में उपस्थित हनुआई को संबोधित करते हुए संत कबीर के विचार को अपने जीवन में उतारने व उनके राह पर चलने का संदेश दिए । साथ ही उन्होंने सदेह उपस्थित नहीं होने पर खेद व्यक्त किए। वहीं उन्होंने विश्व कबीर विचार मंच के अध्यक्ष मनमोहन दास को सम्मेलन करने पर बधाई दी। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष सह पुनि पवन कुमार सिंह,अंचल अधिकारी अजय चौधरी सहित कबीर विचार मंच सहित कबीर पंथ के कई जानेमाने संत मंहथ आदि सैकड़ों कबीर पंथी व दर्जनों पुलिस बल ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...