धनबाद, जून 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से रविवार की सुबह खेलो इंडिया योजना की फिट इंडिया पहल संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए डीआरएम अखिलेश मिश्र ने खुद साइकिल की हैंडिल थामी। पैडल पर जोर लगाते हुए उन्होंने अन्य रेल अधिकारियों व रेलवे के खिलाड़ियों के साथ साइकिल से शहर का भ्रमण किया। एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखा कर मंडल प्रबंधक कार्यालय के गेट से साइकिल रैली को रवाना किया। डीआरएम की अगुवाई में अधिकारी और खिलाड़ी स्टेशन रोड, हिल कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए वापस डीआरएम ऑफिस पहुंचे। डीआरएम के साथ एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...