प्रयागराज, फरवरी 12 -- महाकुम्भ मेला सेक्टर-17 में स्थित श्रीसर्वेश्वर निम्बार्क सेवाधाम नगर शिविर में बुधवार को संत कृष्ण मुरारी सहाय सक्सेना की पुस्तक श्री शिवायन का अतिथियों ने विमोचन किया। श्री शिवायन काव्य ग्रंथ महाशिवपुराण का हिंदी रूपांतरण है। इसमें 11 खंड, 411 अध्याय और 4011 दोहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीनिम्बार्क परिषद के महंत स्वामी पद्मनाभशरणदेवाचार्य ने कहा कि यह काव्य ग्रंथ शिवतत्व की आध्यात्मिक अनुभूति का सागर है। इसके छंदों में भक्ति, साधना और ज्ञान का समन्वय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...