अल्मोड़ा, मई 23 -- कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ पांच लाख रुपये तक के निर्माण कार्य पूर्व सैनिकों को देने को कहा। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मंडल ने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पूर्व सैनिकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। शहीद स्मारकों के निर्माण और शौर्य सम्मान योजना के पंजीकरण सहित अन्य समस्याएं रखीं। डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को कहा। उन्होंने शौर्य सम्मान योजना में पंजीकरण में तेजी लाने के लिए सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देशित किया। पांच लाख रुपये तक के निर्माण कार्य पूर्व सैनिकों से करवाने के लिए लोनिवि सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए। बैठ...