गुरुग्राम, जुलाई 13 -- गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या करने वाले उसके पिता को शनिवार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी दिन घटना में उस वक्त एक नया मोड़ तब आ गया, जब राधिका की एक सहेली ने सोशल मीडिया पर सामने आकर राधिका के जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें बताईं और साथ ही उसके कई वीडियो भी शेयर किए। हिमांशिका सिंह राजपूत नाम की इस लड़की ने राधिका को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताते हुए कहा कि मीडिया में जो कुछ चल रहा है, उसकी वजह से उसे सामने आना पड़ा। राधिका के बारे में अपने वीडियो का पार्ट 1 जारी करते हुए हिमांशिका सिंह ने बताया कि राधिका को फोटो खिंचवाना और वीडियो बनवाना पसंद था, लेकिन धीरे-धीरे वो सारी चीजें बंद हो गई थीं। हिमांशिका की मानें तो राधिका पर उसके पैरेंट्स का बहुत दबाव था, और वह बहुत टोकाटाकी करते थे, जिसके चलत...