मदुरई, अगस्त 21 -- तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय ने गुरुवार को घोषणा की कि वह 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मदुरई ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे। मदुरई जिले के परापथी में आयोजित टीवीके के दूसरे राज्य स्तरीय सम्मेलन में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए विजय ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने बीजेपी को अपनी पार्टी का "वैचारिक दुश्मन" और डीएमके को "राजनीतिक दुश्मन" करार दिया। पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने कहा, "टीवीके ऐसी पार्टी नहीं है जो गुप्त सौदे करती हो, गठबंधन बनाती हो और लोगों को धोखा देती हो। हम किसी से नहीं डरते। तमिलनाडु के लोग, महिलाएं और युवा...