प्रयागराज, नवम्बर 9 -- केपी कम्युनिटी सेंटर में रविवार को 'शुरुआत : आपके विश्वविद्यालय जीवन की' थीम पर दीक्षारंभ 2025 का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इविवि कुलानुशासक प्रो. राकेश सिंह ने भावुक होकर कहा कि ऐसा दृश्य देखने के लिए मैं 38 सालों से तरस गया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों से आए शिक्षकों ने नवप्रवेशी छात्रों को विश्वविद्यालय जीवन की 'दीक्षा' दी। संयोजक अभिनव द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल युग अवसरों का युग है। अब समय है कि हम सोशल मीडिया को मनोरंजन नहीं, बल्कि शिक्षा और प्रेरणा का साधन बनाएं। रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है। इस अवसर पर डॉ. अतुल नारायण सिंह, डॉ. धनंजय चोपड़ा, डॉ. राजेश कुमार गर्ग आदि मौजू...