नई दिल्ली, जून 25 -- लीड्स टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार का विश्लेषण पूर्व भारतीय क्रिकेट रवि शास्त्री और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने किया। नासिर हुसैन ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए, जो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे। नासिर और रवि शास्त्री ने माना कि उनके अंदर विराट कोहली जैसा ऑरा नहीं है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या या उनके जैसे ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने की भी बात नासिर ने कही। उन्होंने ये भी कहा कि गिल की कप्तानी ऐसी लगी, जैसे पूरी कमिटी कप्तानी कर रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पीछे है, जो हैरान करने वाला इसलिए है, क्योंकि 5 शतक इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े थे। इसके अलावा फाइव विकेट हॉल जसप्रीत बुमराह ने लिया था। मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बात करते हुए नासिर ह...