नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एशिया कप के लिए शुभमन गिल को इंडियन स्क्वाड में शामिल करने और उपकप्तान बनाए जाने के पीछे स्टार फैक्टर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके भारत ने अपने लिए खुद एक मसला पैदा कर लिया है। गिल एक साल से ज्यादा वक्त बाद टी20 में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेला था जहां से बतौर कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत हुई थी। अपने यूट्यूब चैनल पर उथप्पा ने टीम चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि गिल को शामिल करके चयनकर्ताओं ने खुद ही टीम इंडिया के लिए बैठे-बिठाए एक मसला पैदा कर लिया। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद 25 साल के गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी और बतौर कप्तान पहली ही टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड म...