नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उस बंगले का भविष्य तय कर दिया है, जो पिछले कुछ सालों से राजनीति का बड़ा मुद्दा बना हुआ था। शपथ से पहले ही रेखा गुप्ता ने कहा कि 'शीशमहल' को म्यूजियम बनाया जाएगा। बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस बंगले में रहते थे उसे भाजपा 'शीशमहल' कहती है। आरोप है कि केजरीवाल ने इस बंगले के पुनर्निर्माण और साज-सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च किए। भाजपा पहले ही तय कर चुकी है कि उनका मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेगा। बुधवार शाम भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की नेता चुनी गईं रेखा गुप्ता ने एनडीटीवी से बातचीत में शीशमहल को लेकर अपना इरादा जाहिर कर दिया। एक सवाल के जवाब में रेखा गुप्ता ने कहा, 'हम शीशमहल को एक म्यूजियम बनाएंगे... हम उन सभी वादों को भी पूरा करेंगे जो पीएम मोदी ने किए हैं...