नई दिल्ली, जुलाई 27 -- महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को जन्म दिवस की शुभकामनाओं के लिए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसी बीच वर्षों बाद उन्हें शुभकामनाएं देने मातोश्री पहुंचे चचेरे भाई राज ठाकरे को भी उन्होंने विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज मेरे जन्मदिन पर यहां आए और मुझे शुभकामनाएं दीं यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। उनके आने से मेरी खुशी दोगुनी हो गई है। एएनआई से बात करते हुए शिवसेना यूबीटी के प्रमुख नेता उद्धव ने शिवसेना की एकता की बात दोहराई। उन्होंने कहा, "शिवसेना एक ही है। कहीं भी दो शिवसेना नहीं है। राज ने बालासाहेब ठाकरे के दर्शन किए और उन्हें श्रृद्धांजलि भी दी है। एक लंबे समय के बाद राज यहां आए हैं और मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं दी है। यह मेरे लिए वास्तव में बहुत मायने रखता है।" आपको बता दे...