नई दिल्ली, जुलाई 21 -- 90 की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। शिल्पा ने बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स संग काम किया है। लेकिन करियर के पीक पर शिल्पा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। ऐसे में जब वो बिग बॉस 18 में आने के बाद शिल्पा फिर से चर्चा में आईं। शिल्पा जल्द ही फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1995 में शिल्पा की मौत की अफवाह उड़ी थी। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। इसी घटना का जिक्र शिल्पा ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया।शिल्पा की गोली मारकर हत्या... शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान शिल्पा ने बताया साल 1995 की उस गलतफहमी वाली बात को याद किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक बार फिल्म 'रघुवीर'...