समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- समस्तीपुर। अनुमंडल परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर स्थल पर बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को डीएम रोशन कुशवाहा, नगर आयुक्त ज्ञान प्रकाश, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी/पदाधिकारी, संघ, जिला शाखा समस्तीपुर के अध्यक्ष भूपनेश्वर राम ने माल्यार्पन कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उक्त परिसर स्थित एससी एसटी जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भूपनेश्वर राम ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारत के ही नही, पुरी दुनिया का अध्ययन किया व देखा कि मानव का जीवन स्तर एक जैसा नहीं है। जात-पात, क्षेत्रवाद, धर्मवाद से लोग प्रभावित है। उनको किस रूप में आगे किया जाय, इस पर वे चिंतन व मनन करते रहे। लोगों को उन्होंने सलाह दी कि शि...