अल्मोड़ा, अगस्त 3 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार जोशी व सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ने शिक्षा विभाग का पृथक भवन निर्माण निगम बनाने की मांग की है। कहा कि विभाग में भवन बनने पर एक या दो वर्ष में ही शिकायत का दौर शुरू हो जाता है। गुणवत्ता व सही सामग्री के अभाव के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न होती है। पृथक से निर्माण निगम होने से ही इस समस्या का निदान हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...