हल्द्वानी, दिसम्बर 8 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के दिव्यांग प्रकोष्ठ, विशेष शिक्षा विभाग एवं समान अवसर अनुभाग की ओर से सोमवार को 'हौसलों की उड़ान' विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रो.डिगर सिंह फर्स्वाण ने इस बात पर जोर दिया गया कि समावेशी वातावरण निर्माण शिक्षा क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक है। प्रो.पीडी पंत ने कहा कि एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते वैज्ञानिकों ने दिव्यांग लोगों के लिए कई उपयोगी उपकरणों का आविष्कार किया है। जरूरत है तो वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई चीजों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की। तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित नीरजा गोयल ने अपने जीवन की कई विषम परिस्थितियों के बारे में बताया। प्रीति गोस्वामी ने कहा कि यह मां-बाप की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने ...