नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बुधवार को अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग (सीओएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर स्कॉट रहे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा की वैश्विक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे सबसे निचले पायदान तक पहुंचाना असली लक्ष्य है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए इग्नू की कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल ने संस्थान के सफर पर प्रकाश डाला। दस दौरान इग्नू और सिस्को के बीच एक अहम समझौता भी हुआ। इसके तहत एआई, साइबर सुरक्षा और उभरती डिजिटल तकनीकों से जुड़े वैश्विक स्तर के ऑनलाइन कोर्स शिक्षार्थियों को उपलब्ध होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...