मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मोतीपुर। बरुराज गांव स्थित जनता महाविद्यालय में बुधवार को जनसुराज की बैठक हुई। इसमें पार्टी के नेता सह भोजपुरी अभिनेता रंजीत झा ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। वे दिन लद गए जब राजा का बेटा राजा बनता था। अब जनता ही मालिक है। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज राय, जिला प्रभारी, संगठन महासचिव सुदर्शन मिश्रा, चुनाव अभियान समिति के संयोजक, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष शोभा भवानी, गोपाल प्रसाद शाही, अवधेश गुप्ता, हीरालाल खारिया, मुखिया राकेश उर्फ मंटु सिंह, लालन राय, बाल्मीकि शाही मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...