प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- भगवतपुर ब्लॉक के श्री राधे गेस्ट हाउस मनौरी में शुक्रवार को नॉलेज शेयरिंग कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान निपुण विद्यालय, डीबीटी, एमडीएम, दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, विद्यालय में सामाजिक सहभागिता आदि पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अध्यापकों को आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में वह हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं क्योंकि शिक्षक ही समाज को एक अच्छी दिशा की ओर ले जाने की क्षमता रखता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक ने समय-समय पर विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए अपने तथा सीएसआर फंड से कई विद्यालयों में डेस्क-बेंच, स्मार्ट क्लास आदि प्रदान करवाया है। अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शिव अवतार व संचालन आकां...