सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक्परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र एसआरके गोयनका कॉलेज में शीतकालीन सत्र-2024 में प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों का ' मार्गदर्शन सह प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया। प्रेरण सत्र में नोडल अधिकारी सह अनुमंडल कल्याण अधिकारी पूजा सिंह राठौर ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने स्वयं के संघर्षों की कहानी से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। साथ ही छात्र-छात्राओं को केवल शिक्षक पर ही पूर्णरूपेण आश्रित न रहकर अपने स्तर से भी बेहतर तैयारी के लिए प्रयास करना चाहिए, क्योंकि आज के समय में इन्टरनेट पर भी अनेकों विकल्प सहज ही उपलब्ध हैं। उन्होंने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा व...