रुद्रपुर, जून 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आरएएन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सीबीएसई के सहयोग से सीओई देहरादून ने हैप्पी क्लास रूम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिले और आसपास के विद्यालयों से आए लगभग 60 शिक्षकों ने सहभागिता की। स्रोत विशेषज्ञ बीएलएम स्कूल गोरापड़ाव हल्द्वानी की प्राचार्य डॉ. गायत्री कंवर और सर्व संस्कृति स्कूल बिलासपुर रामपुर की प्राचार्य डॉ. टीना सिंह का स्वागत पारंपरिक पौधरोपण के माध्यम से किया गया। स्रोत विशेषज्ञों ने कार्यशाला के दौरान शिक्षकों के साथ कई रचनात्मक और सहभागिता आधारित गतिविधियां आयोजित कीं। विद्यालय के संस्थापक विंग कमांडर एचके राय ने कहा एक खुश रहने वाला व्यक्ति ही दूसरों को खुश रख सकता है। सभी शिक्षकों को मुस्कान के साथ कक्षा में प्रवेश करना चाहिए, तभी वास्तव में 'हैप्पी क्लास रूम' की संक...