अल्मोड़ा, दिसम्बर 4 -- अल्मोड़ा। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न शिकायतों की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय स्थित सभागार में हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि किसी भी शिकायत में लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं होगा। गुरुवार को हुई बैठक में डीएम अंशुल सिंह ने सभी विभागों को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर लोगों की ओर से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने विभागवार लंबित शिकायतों की प्रगति की समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...