नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सैयारा की बॉक्स ऑफिस सफलता ने हर किसी को हैरान कर दिया। न्यू कमर्स की इस फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए लोग ये चर्चा करने लगे कि इस फिल्म ने स्टार कल्चर खत्म करने की शुरुआत की है। अब फिल्मों को बड़े स्टार्स की जरूरत नहीं है। हालांकि, फिल्म का हिस्सा रहे वरुण बडोला इस बात को नहीं मानते हैं। उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए एक उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर सैयारा में शाहरुख खान होते तो फिल्म फ्लॉप हो जाती। वरुण ने दिया शाहरुख खान का उदाहरण नयनदीप रक्षित से खास बातचीत में वरुण बडोला ने कहा कि किसी प्रोजेक्ट का स्केल ही स्टार पावर को निर्धारित करता है। अपनी बात को समझाते हुए वरुण बडोला ने कहा, "अभी तुम अहान पांडे को उठा कर जवान में डालो, जवान फ्लॉप हो जाएगी। शाहरुख को सैयारा में डाल दो, सैयारा फ्लॉप हो जाएगी।" व...