नैनीताल, नवम्बर 18 -- नैनीताल, संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग और सेतु आयोग की ओर से मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय में 'तेरे मेरे सपने' कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई। जिसमें युवाओं को प्री-मैरिज कम्युनिकेशन सेंटर और काउंसिलिंग की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता सेतु आयोग की भावना सिंधे ने कहा कि शादी से पहले सही संवाद, समझ और तैयारी, हमारे समाज के कमजोर होते रिश्तों को मजबूत कर सकती है और सामाजिक ढांचे को बेहतर बना सकती है। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के सामाजिक ढांचे को मजबूत करना और महिलाओं को सशक्त बनाना सेतु आयोग की प्राथमिकता है। बताया कि आयोग राज्य की मजबूत और सक्षम महिलाओं के लिए सुरक्षित, सहयोगी और अवसरपूर्ण माहौल बनाने के कई प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में प्री-मैरिटल क...