प्रमुख संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के कानपुर में कुलदीप निषाद नाम के 15 साल के एक किशोर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसके कत्ल को जिस शख्स ने अंजाम दिया उसकी मानें तो वह अपनी बहन के साथ बार-बार हो रही छेड़छाड़ से परेशान था। हत्यारोपी का कहना है कि उसे कई बार समझाया था कि बहन से छेड़छाड़ मत किया करो। इसके बावजूद उससे बात करता था और परेशान करता था। कहता था कि शादी तो तुम्हारी बहन से ही करूंगा। जिसके बाद नोएडा से दोस्तों को बुलाकर हत्या की योजना बनाई। किशोर की हत्या के लिए बकायदा एक फूल प्रूफ प्लान बनाया गया। हत्यारोपियों ने उसे घर जाते समय बहाने से उसे गाड़ी में बैठाया और गला घोंटकर उसे मार दिया। शव को कानपुर देहात के शिवली में ले जाकर फेंक दिया और लौट आए। हत्यारोपियों को लगा था कि उनका प्लान ऐसा है जिसके चलते पुलिस कभी उन तक नहीं पह...