नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- अमेजन प्राइम वीडियो के चैट शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल के लेटेस्ट एपिसोड में काजोल ने शादी को लेकर कहा था कि शादी की एक्सपायरी और रिन्यूअल डेट होनी चाहिए। काजोल के इस बायन पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब आलोचना की। अब एक अलग इंटरव्यू में अजय देवगन ने मॉडर्न डे लव को लेकर बात की है। अजय देवगन ने कहा कि आजकल आई लव यू का बेवजह इस्तेमाल होने लगा है। उन्होंने कहा कि अब प्यार शब्द के मायने ही खत्म दो गए हैं। मॉडर्न डे लव पर क्या बोले अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म दे दे प्यार दे 2 के प्रमोशन में व्यस्त अजय देवगन ने बुक माय शो के यूट्यूब चैनल से खास बातचीत में अजय देवगन ने मॉडर्न डे प्यार को लेकर बात की। अजय देवगन ने कहा कि प्यार शब्द के मायने ही खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आजकल आई लव यू का बेवजह इस्तेमाल होता...