उज्जैन, जून 13 -- इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी का पिंडदान करने शुक्रवार को उनका परिवार उज्जैन पहुंचा। यहां सिद्ध वट घाट पर परिवार वालों ने राजा का पिंडदान किया। राजा रघुवंशी का पिंडदान करने के लिए सोनम के भाई गोविंद भी पहुंचे। गोविंद ने कहा कि राज और सोनम के अफेयर के बारे में उन्हें नहीं पता था, अगर पता होता तो दोनों की शादी करवा देते या कहता की राज के साथ भाग जाओ। उज्जैन में शुक्रवार राजा रघुवंशी का परिवार सिद्धवट पर राजा का पिंडदान करने पहुचा। इस पिंडदान में राजा का भाई, भतीजा और सोनम का भाई भी शामिल हुआ। उज्जैन में स्थित सिद्धवट पर कार्यक्रम के दौरान सोनम के भाई गोविंद ने चर्चा करते हुए कहा कि सोनम इतनी जिद्दी और गुस्सैल थी कि परिवार उसके फैसले के खिलाफ नहीं जा सकता था। अगर मुझे राजा और सोनम के अफेयर के बारे में पहले से पता होता, तो ...