सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। मतदान का दिन (11 नवंबर) करीब आते ही तैयारियां अब अपने चरम पर हैं। गुरुवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में डीईओ सह डीएम पांडेय ने कहा कि मतदान की तिथि अब करीब है। ऐसे में सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियां पूरी तेजी से निभाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी प्रकार की ढिलाई या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा। प्रत्येक कोषांग अपनी तैयारी को अंतिम रूप तक पहुंचाए। बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, पर...