अल्मोड़ा, अगस्त 21 -- लमगड़ा। शहीदों की धरती सालम में इस बार भी शहीद दिवस मनाया जाएगा। लेकिन, शहीदों की धरती से क्षेत्र के लिए किए गए वादे आज भी अधूरे हैं। इससे स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों में शासन-प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी है। जैंती के सालम क्षेत्र के जांबाजों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेकर अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत पर हर साल 25 अगस्त को शहीद दिवस मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...