कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम ने शहर के जर्जर भवनों पर पेंटिंग के जरिए लिखवाना शुरू कर दिया है 'यह भवन ढहा और कोई अप्रिय घटना घटी तो नगर निगम जिम्मेदार नहीं होगा, लिहाजा खुद ही ऐसे भवन ध्वस्त कराने के इंतजाम करें। नगर निगम मुख्यालय में महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में चीफ इंजीनियर सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने यह जानकारी दी। बैठक में चीफ इंजीनियर ने बताया कि समूचे शहर में इस समय जर्जर भवनों की संख्या 742 है। इसमें सबसे जर्जर भवन एक में हैं। दूसरे नंबर पर जोन दो है। वॉल पेंटिंग को भी नोटिस ही माना जाएगा। इसके अलावा भवन स्वामियों को लिखित नोटिस भी भेजा गया है। महापौर ने कहा कि मकान मालिकों को सूचित करने के साथ ही वीडियोग्राफी भी कराएं। बिरहाना रोड पर नगर निगम का अस्पताल भी जर्जर स्थिति में है...