गोरखपुर, सितम्बर 10 -- गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्रस्तावित 'शहरी बाढ़ प्रबंधन प्रकोष्ठ) (अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल) के अंतर्गत दो दिवसीय तकनीकी सम्मेलन एवं स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित होगा। सदन सभागार में सुबह 10 बजे सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिकारी शामिल होंगे। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सम्मेलन में यूएफएमसी की तकनीक समझाई जाएगी। कार्यक्रम के जरिए शहरी बाढ़ आपदा प्रबंधन योजना, अर्ली वार्निंग सिस्टम और डिसिजन सपोर्ट सिस्टम जैसी तकनीकों की जानकारी दी जाएगी, जिससे भविष्य में बाढ़ से होने वाली जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। इसके साथ ही 11 सितम्बर को अपराह्न सत्र में प्रतिभागी सुथनी में बन रही इंटीग्रेटेड गार्बेज सिटी और तकियाघाट नाले की प्राकृतिक जल ...