भभुआ, नवम्बर 6 -- बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और भाजपा को गरीब विरोधी बताया राहुल पर विदेश में आरक्षण खत्म करने का ऐलान करने का लगाया आरोप (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबों के हक के लिए चुनाव लड़कर बसपा सत्ता में आना चाहती है। विधायकों की संख्या अच्छी रहने पर शर्तों के आधार पर पार्टी सत्ता में शामिल होकर अपने लोगों का विकास करेगी। यह बातें बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कही। वह गुरुवार को भभुआ के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया और कहा कि राहुल गांधी ने वर्ष 2024 में विदेश में आरक्षण खत्म करने का ऐलान किया था। राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर भ्रमण करते हैं। लेकिन, उनकी पार्टी की सरकार बाबा साहब को भारत रत्न का सम्मान नहीं दे सकी। हमलावर मूड में माया...