प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। शहर में शराब और बियर की दुकानों के सामने सबसे अधिक गंदगी मिल रही है। दुकानों के सामने कूड़ा रखने के लिए डस्टबिन नहीं रखा जा रहा है। चेतावनी के बाद भी शराब, बियर की दुकानों के सामने सफाई नहीं मिल रही है। नगर निगम की ओर से शहर में दुकान-दुकान चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान सामने आई। शराब और बियर की दुकानों के सामने मिल रही गंदगी को लेकर नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने आबकारी आयुक्त को पत्र भेजा है। आबकारी आयुक्त से शराब और बियर की दुकानों के सामने कूड़ा के लिए डस्टबिन रखने के साथ घर-घर, दुकान-दुकान जाने वाली कूड़ा गाड़ी चालक से संपर्क करने का आग्रह किया गया है। शहर में व्यावसायिक कांपलेक्स और दुकानों के सामने चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत पिछले दिनों खुल्दाबाद स्थित एक...