गंगापार, जुलाई 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मांडा खास पहाड़ी के छात्रों ने बैंड बाजे के साथ आकर्षक नारे लगाते और हाथों में स्लोगन की तख्तियां लिए रैली निकाल कर शत-प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों व छात्रों को प्रेरित किया। रैली मांडाखास ग्राम पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में गई। रैली के साथ प्रधानाध्यापक इबरार अहमद व शिक्षामित्र पुष्पा सिंह, आरती सोनकर, ऊषा कुशवाहा, ऊषा सोनकर सहित कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे। रैली प्राथमिक विद्यालय मांडाखास पहाड़ी से प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत के कई वार्डों का भ्रमण कर विद्यालय पर समापन किया गया। समारोह में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय के निपुण बच्चों, नव प्रवेशी बच्चों का माल्य...