बलिया, अक्टूबर 1 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति-5.0 के तहत बैरिया पुलिस ने मंगलवार की देर शाम जमालपुर मठिया के पूजा पंडाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। क्षेत्राधिकारी फहीम कुरेशी और थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने पंडाल में मौजूद महिलाओं और युवतियों से संवाद किया। क्षेत्राधिकारी ने महिलाओं से आग्रह किया कि बिना झिझक अपनी समस्याओं को साझा करें और किसी भी हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में शिकायत दर्ज कराएं। आत्मरक्षा, सुरक्षा उपायों और कानूनी अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी। आपातकालीन नंबर 112, 1090, 181 और 1098 जैसी सेवाओं के साथ ही महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में भी बताया। पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने सीओ और एससओ के साथ ही एसआई शशांक कुमार पाण्डेय को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...